Teri Yaad Song Details
Song Title: Teri Yaad Lyrics Singer: Satyajeet Jena Lyrics: Puspak Parida Music: Rajat Parida
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरी याद
जब जब आती है
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
आँख भर जाती है
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे जाने से
रुक गयी सांसें
फिर भी मैं जी रहा हूँ
पानी से आँसू
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे जाने से
रुक गयी सांसें
फिर भी मैं जी रहा हूँ
पानी से आँसू
ज़्यादा ही पी रहा हूँ
तुझको खोने से
लगता है ऐसे
तुझको खोने से
लगता है ऐसे
खुदकों जैसे खोया हूँ
दिल की दर्द को
बयां ना कर पाउन
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
मेरी परछाई लेली रिहाई
मुझको तनहाई देके
चलते चलते साथ दे गयी धोखे
दिल की कारवाई बंद कर गयी
ले के प्यार के मौके
हस्ते हस्ते बाँके हवा के झोंके
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
दिल की दर्द को
बयां ना कर पाउन
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
मेरी परछाई लेली रिहाई
मुझको तनहाई देके
चलते चलते साथ दे गयी धोखे
दिल की कारवाई बंद कर गयी
ले के प्यार के मौके
हस्ते हस्ते बाँके हवा के झोंके
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
दर्द भी होता है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
दर्द भी होता है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
आँख भर जाती है
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
0 टिप्पणियाँ