Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Song Details
Song Title: Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Singers: Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal Lyrics: Javed Akhtar Additional Lyrics: Rashmi Virag Composer: Rajesh Roshan Music: Manan Bhardwaj Label: T-Series
Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Lyrics in Hindi
बिन बोले यूँ तेरे जाना शायद न सह पाए हम इतने सारे साँसें हैं पर एक भी न ले पाए हम आ भी जाओ न आये तो सचमुच ही न मर जायें हैं पहले प्यार का पहला गम पहली बार है आँखें नम पहले प्यार का पहला गम पहली बार है आँखें नम पहला है तन्हाई का ये मौसम अरे आ भी जाओ वरना रो देंगे हम मेरा तन मन सारा तेरे रंग रंगा मेरी रूह में तेरा इश्क बसे मैं सूद बुद खोई सारा चैन गंवाया तू जो साथ नहीं धड़कन न चले आ भी जाओ वरना रो देंगे हम पहले प्यार का पहला गम सज धज के तेरी मैं राह तकूँ सज धज के तेरी मैं राह तकूँ तारीख बता कब आओगे बात दिनों की या बर्षों की कितना वक्त लगाओगे आ भी जाओ वरना रो देंगे हम माना की दूरी सी है थोड़ी मज़बूरी भी है लेकिन बदलेंगे एक दिन ये मौसम हाँ तुमको ज्यादा रोने ना देंगे हम मेरी नींद में ख्वाब में सब में तू मैं तेरी हूँ और मुझमें तू है यकीं खुद से ज्यादा तुझपे बस इतनी अरज इसे तोड़ न तू आ भी जाओ वरना रो देंगे हम पहले प्यार का पहला गम
0 टिप्पणियाँ